सहजन की पत्तियां विटामिन ए बी 1बी ,2 बी 6 और फोलेट का अच्छा स्रोत मानी जाती है जिसके कई हेल्थ होते है
शरीर पर मोटापा नेबड़े इसका काढ़ा बनाकर पीना शुरू कर दीजिए सहजन के काडो से हड्डियां को भी मजबूती मिलते हैं
सहजन की पत्तियां के गुणों से भरपूर होती है जो आपको बीमारियों से सुरक्षित रखने में असरदार हैं
सहजन की पत्तियों में एंटीऑक्सीडैंट होता है जो इम्यूनिटी बूस्ट करने में असरदार है
सहजन की पत्तियां का सेवन करने से शरीर की थकान और कमजोरी दूर हो सकती हैं
सहजन की पत्तियां मस्तिस्क स्वास्थय के लिए भी फायदेमंद होता है
सहजन की पत्तियां का सेवन करने से ब्लड शुगर कंट्रोल रहता है जो डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद है