तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो, की दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास हो।

प्यार में भले ही जूनून है ! मगर दोस्ती में सुकून है !

छोटे से दिल में गम बहुत है, जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं, मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें, कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है.

तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिखा दिया, मेरी खामोश दुनिया को जीना सिखा दिया. कर्जदार हूं में उस खुदा का जिसने, मुझे तेरे जैसे दोस्त से मिला दिया।

हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नहीं, दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही, हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं, पर लोग सोचते हैं की हम दोस्ती निभाते नहीं.!!

जब सुकून नही मिलता इश्क की बस्ती मै तब खो जाता हूँ यारो की मस्ती मे

अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है, जिसे हम तोड़ भी नहीं सकते, और अकेला छोड़ भी नही सकते, अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा।

दोस्ती तो वो है जो तेज़ बारिश में भी, चेहरे पर गिरे हुये आँसू पहचान लेती है!

चांद की दोस्ती रात से सुबह तक..!! सूरज की दोस्ती सुबह से रात तक..!! पर हमारी दोस्ती पहली मुलाकात से. आखरी सांस तक..!!

दोस्ती वो नहीं जो जान देती है, दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है, अरे! सच्ची दोस्ती तो वो है.... जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है।