चाहने वालो की कमी नही है
दो चार फफूंदो के जलने से
क्या फर्क पड़ता है
फर्क नहीं पड़ता😏 मुझे कि
दुनिया🌏 क्या कहती है,
मैं अच्छा हूँ🙂 बहुत
ये मेरी माँ कहती है😘
Look ही #Attitude😎 वाली है,
दिल❤️ में कोई घमंड नहीं हमारे😊
सही वक्त🕣 पर करवा देंगे
हदों का अहसास,
कुछ तालाब खुद को
समंदर🌊 समझ बैठे हैं..😏
कलयुग है भाई
करेला बनो,
मीठा बनोगे तो
मिट जाओगे…
खुशी आपके #Attitude😎 पर निर्भर करती है,
आपके पास क्या है उस पर नहीं
शोरगुल मचाने से नाम नहीं बनता,
काम ऐसा करो की
ख़ामोशी भी अख़बारों में छप जाए😎
कबूतर के साथ बने जो शिकारी,
वो क्या कर लेंगे शिकार टाईगर का…
उस जगह पर हमेशा खामोश😑 रहना,
जहाँ दो कोड़ी✌️ के लोग
अपनी हैसियत के गुण गाते है😏
तेरी Pic देखकर ज़माना रूक जाता है,
मेरी Pic देखकर ज़माना झूक जाता है…
तुझे शिकायत है,
कि मुझे बदल दिया है वक़्त⏳ ने,
कभी खुद👉👩🦰 से भी तो सवाल कर,
क्या तू वही है🙁
साला, अट्ठनी के लोग,
अठ्ठानब्बे के नखरे…
अपना तो एक ही सपना😇 है,
सर पे ताज़👑 एक मुमताज़👉👩🦰
और इस दुनिया🌏 पर राज़..😎
टक्कर की बात मत करो
जिस दिन 👉सामना होगा
उस दिन हस्ती मिटा देंगे😎
नाम बनते है रिस्क से,
और डूबते है इश्क से..
वैसे दुश्मनी😈 तो हम कुत्ते🐕 से भी नहीं करते है,
पर बीच में आ जाये तो शेर🦁 को भी नहीं छोड़ते
कुछ ही देर की खामोशी है,
फिर कानों में शोर आयेगा,
हमारा वक्त नहीं,
पूरा दौर आयेगा…
हमारे जीने का तरीका🙄
थोड़ा अलग है,
हम उम्मीदों पर नहीं
अपनी जिद👊 पर जीते है..😎
दोगले लोग मतलबी यार
मुँह पे आप पीछे सांप
घायल शेर🦁 की साँसे
उसकी दहाड़ से भी
ज्यादा खतरनाक😱 होती है😎
next story
“दिल का दर्द छुपाए बैठे है कुछ पाकर सब गवाए बैठे...
Learn more