दुआ करो अमन ओर शांति बनी रहे जहान में इस बार की ईद मनाये सिर्फ इंसानियत की ईमान में.!!

आओ यारो इस ईद पर गिले-शिकवे मिटा दो कुछ इस अंदाज में इस बार की ईद मना लो..!!

ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना जब देखें वो तुझे तो, मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना

ईद का दिन है गैल आज तो मिल ले ज़ालिम रस्मी ए दुनिआ भी है मौका भी है दस्तूर भी है

ये मेरी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी तमन्ना है तुम हर पल मेरे पास रहो मेरी साँस’ों की तरह

ईद आने वाली है दुआ करती हूँ ऐड़ी में अल्लाह आपको मेरे हक़ में लिख दे

काश तुम पूछो इस ईद पर क्या चाहिय्ये मैं पकड़ो हाथ तुम्हारा और कहो बस तुम्हारा साथ चहियए

क्यों न लगे ख़ूबसूरत हु एक तो उनके नखरे और उनपे ईद के कपडे

खुशियां खरीद कर सारे जहां की तेरे कदमों में ला देंगे इससे भी बात ना बनी तो तुम्हे चांद ईद का दिला देंगे

सुनो ये वक़्त मुबारक है मिलो गले से गले फिर हम से मुस्कुरा के कहो ईद मुबारक

वादों ही पे हर रोज़ मिरी जान न टालो, है ईद का दिन अब तो गले हम को लगा लो!

जान ईद आ रही है आपको हमसे क्या चाहिए हमें जल्दी बता देना अगर आपको हमसे निकाह चाहिए

सुनो क़ुरबानी का महीना है कुर्बान हो जाओ न मुझपर.

ईद मुबारक हो आपको, ढेर सारी तारीफ और खुशियां मिले आपको, बूत, जब ईडी मिले आपको तो प्लीज आप याद करना सिर्फ हमको.!!!

ईद खुशियों का दिन सही लेकिन इक उदासी भी साथ लाती है जख्म उभरते हैं जाने कब कब के जाने किस किस की याद आती है