तेरी दहाड़ से ज्यादा,
मेरी ख़ामोशी का खौफ है।
सुधरी है तो बस मेरी आदतें वरना मेरे शौक,
वो तो आज भी तेरी औकात से ऊंचे है।
दोस्ती करोगे तो बहुत खाश है हम,
दुश्मनी करोगे तो तुम्हारे भी बाप है हम।
पढ़ते क्या हो आँखों में मेरी कहानी,
ATTITUDE में रहना तो आदत है मेरी पुरानी।
एक बार वक्त को बदलने दो
तुने सिर्फ बाजी पलटी है,
मैं जिंदगी ही पलट दुँगा !
तेरा घमंड ही तुझे हरायेगा,
मैं क्या हूँ ये तुझे वक्त बताएगा!
लोग हमारे बारे में क्या सोचते है,
वक़्त मिला तो सोचेंगे।
नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर होनी चाहिए.
हम कोई शायर नहीं
जो किताब लिखेंगे,
हम बादशाह है
जब भी लिखेंगे इतिहास लिखेंगे।
कामयाबी हाथों की लकीर में नहीं,
माथे के पसीने में होती है।
जंगल के सूखे पत्ते जैसे है हम,
जिस दिन जलेंगे पूरा जंगल जला देंगे।
Style मेरा, Character मेरा, Life मेरी
But Problem दुनिया को हो रही है….
माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर,
हमारे तो तेवर ही आग लगाते है।
बाप के सामने अय्याशी,
और हमारे सामने बदमाशी,
बेटा, भूल कर भी मत करना।
अभी तो बस घमंड तोडा है,
हड्डी तोडना तो अभी बाकी है।
चाहने वाले हज़ारो है मेरे यारो ,
दो चार दुश्मनो से कोई फर्क नहीं पड़ता।
उन बातो पर ध्यान मत दे ,
बाप हूँ तेरा मुझे ज्ञान मत दे।
शौक से नहीं किया कोई गुनाह,
लोग हर बार औकात पुछ रहे थे।
कोशिश करता रह जाएगा
मेरी ऊंचाई छूने की,
हमारा दायरा तेरी
सोच के ऊपर से शुरू होता है।
जलने लगा है जमाना सारा,
क्योंकि चलने लगा है नाम हमारा।
आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी,
जो इस बदमाश को अपना गुलाम बना सके!
Attitude नहीं है मुझ में साहब,
यह आपका लहजा तय करेगा की
आपसे बात कितनी करनी है।
next story
अरे अपने जिगर पे बना हु मैं
Learn more