भाड़ में जाये लोग ओर,
लोगो की बातें,
हम वैसे ही जियेंगे,
जैसे हम है चाहते..
वो जिगर ही नहीं,
जिसमे दम न हो,
बेटा अगर तू बदमाश है,
तो हम भी कम नहीं…
अब न रिप्लाई चाहिए,
न ही तेरा साथ,
तू प्लीज अपना ध्यान रख,
मुझे नही करनी तुझसे बात…
ना ज्यादा न कम,
जैसे आपकी सोच, वैसे हम…
एक वही तो रंग पसंद है मुझे
जो मुझे सामने देखकर,
तेरा उड़ता है….
जो चली गई थी
वो लौट आई है,
स्वागत करो बेटा,
दरवाजे पर तेरी मौत आई है।
मेरा बुरा चाहने वालो,
समझ लो तुम्हारी मौत
आई है,
क्योंकि यमराज तो अपना छोटा भाई है..
सुन बे मेरी एक ही आदत है,
मैं मस्ती में चूर रहता हूं,
और लड़कियों से दूर रहता हूं।
वापस आ गए है,
अब भोकाल मचाएंगे,
बेटा जितना तूने सोच रखा है,
उससे भी आगे जाएंगे..
थूक के चाटने की आदत नही हमारी,
एक बार दिल से निकाल दिया,
फिर वापस आने की औकात
नही तुम्हारी…
खाली घर को लोग
भूतिया समझते है..
ज्यादा शरीफ हो जाओ
तो लोग चु..या समझते है..
मैं वो इंसान हूँ,
जो प्यार में जन्नत दिखा सकता है,
और नफरत में औकात भी….
जीवन में कामयाब हो,
तो सब माफ हैं,
वरना सब तुम्हारे बाप हैं…
फैनस तो सेलिब्रिटी के होते है,
मेरे तो चाहने वाले है…
उस मुकाम में मेरा चिराग जलता है,
जहाँ पहुँचने में हवाओ का दम निकलता है…
जबसे हम लोगो के असली
रंग पहचानने लगे है,
तब से लोग हमें अपना दुश्मन
मानने लगे है..
टूटा हूँ मगर हारा नही हूँ..
अकेला हूँ मगर बेसहारा नही हूँ…
भूल मत मैं एक शेर है,
कुछ और नही,
बस मेंरे दहाड़ने की देर है।
इश्क़ किया है तो दर्द सहना सिख…
नहीं तो औकात में रहना सीख..
टाइम आने दो मेरा,
दुनिया हिला दूँगा..
जो जलते है मुझसे
उन्हें फट से बुझा दूँगा…
next story
ना पेशी होगी, न गवाह होगा, जो भी सलमान भाई से...
Learn more