आंधी-बारिश से बिगड़ा बिजली आपूर्ति का कमजोर तंत्र , कई गांवों में बिजली नहीं, गर्मी से हाल-बेहाल, जरूरी काम अटके

Weak system of power supply deteriorated due to storm and rain,
Weak system of power supply deteriorated due to storm and rain,

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 26 मई 2023 :

बुधवार रात को आई आंधी व बारिश ने जिले के ग्रामीण अंचल के विद्युत तंत्र को बिगाड़कर रख दिया। जिसके कारण जिले के कई गांवों में बुधवार रात से बिजली नहीं आई है।बिजली निगम की कमजोर ढांचागत व्यवस्था उपभोक्ताओं के लिए सिरदर्द बन रही है विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात को आई आंधी व बारिश के कारण कई ट्रांसफार्मर जल गए, कई विद्युत पौल टूट कर गिर, कई स्थानों पर फॉल्ट आ गया।

जिसके कारण विद्युत सप्लाई नहीं हो रही है। इसको ठीक करने के लिए कर्मचारी लगे हुए है। अधिकारियों की मानें तो बिजली सुचारू होने में दो से तीन दिन का वक्त लग सकता है। इतनी लंबी विद्युत कटौती से ग्रामीण परेशान है। एक तो ऊपर से 45 डिग्री तापमान की गर्मी और ऊपर से बिजली का नहीं होना से ग्रामीणों का हाल-बेहाल है। कई जरूरी कामकाज अटक गए। कुल मिलाके इस लच्चर व्यवस्था से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here