ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
बीकानेर बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गण आज खुशी मना रहे हैं एक दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाइयां दे रहे हैं क्योंकि बीकानेर सांसद व केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को आज कानून मंत्री बनाया गया है जिससे बीकानेर में लंबे समय से पेंडिंग हाई कोर्ट बेंच की मांग पूरी होने की उम्मीद जगी है ऐसे में बीकानेर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं में खुशी की लहर है
अधिवक्ताओं ने बताया कि बीकानेर के लिए आज का दिन बड़ा दिन है क्योंकि बीकानेर के सांसद अर्जुन राम मेघवाल को भारत सरकार ने केंद्रीय कानून मंत्री का स्वतंत्र प्रभार सौंपा है जिसके चलते बीकानेर सहित पूरे संभाग में खुशी की लहर है अर्जुन राम मेघवाल के कानून मंत्री बनने से अधिवक्ताओं की लंबे समय से हाई कोर्ट बेंच की मांग पूरी होगी अधिवक्ताओं ने बताया कि अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर के लोकप्रिय सांसद है वह बात के पक्के अच्छे व्यक्तित्व के धनी हैं बीकानेर लौटने पर अर्जुन राम जी का बार एसोसिएशन बीकानेर द्वारा स्वागत किया जाएगा
आपको बता दें कि अर्जुन राम मेघवाल 3 अप्रैल 2023 को भारत सरकार के पूर्व कानून मंत्री किरण रिलीज जी के साथ हाईकोर्ट बेंच की बीकानेर संभाग के लिए वर्चुअल सुनवाई के लिए पहले भी इस संबंध में चर्चा कर चुके हैं और पूर्व कानून मंत्री द्वारा इसके लिए उन्हें आश्वासन दिया गया था और शीघ्र ही नई बेंच क्रियान्वित करने का वादा किया गया था क्योंकि अब अर्जुन राम मेघवाल के पास कानून मंत्रालय है तो बीकानेर में हाई कोर्ट बेंच को लेकर फैसला जल्द आएगा
बीकानेर के बार एसोसिएशन प्रतिनिधिमण्डल के साथ आज केंद्रीय कानून मंत्री श्री @KirenRijiju जी से मिलकर बीकानेर संभाग में राजस्थान हाईकोर्ट बेंच की वर्चुअल सुनवाई शुरू करवाने के संबंध चर्चा किया।
माननीय मंत्री जी ने आश्वासन दिया है, शीघ्र ही प्रक्रिया को क्रियान्वित किया जाएगा। pic.twitter.com/37RZge8L99
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) April 3, 2023
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews