ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ‘ धाको देर बारे कङ ‘ वाले वीडियो से चर्चा में आने वाले नागौर जिले के कुशाल गिरी जी महाराज आज एक बार फिर से सोशल मीडिया पर एक विवादित वीडियो के द्वारा चर्चा में है
आपको बता दें कि कुशाल गिरी जी महाराज के कुछ डायलॉग जैसे “आप कौन सी लैंग्वेज समझेंगे ये बोलो, तंबू ने आग लगाते टेम कोनी लागे, ध्यान राखजे…. श्रवण सैन ध्यान देना, 10 सालों सूं काम करो, बॉस रो स्वभाव ठा कोनी काई, उकसा रिया हो थे माने, धको देर बार काढ” है ये डायलॉग पिछले कुछ महीनों से राजस्थान में काफी तेजी से वायरल हुए।
Kushal Giri Maharaj को बॉस के नाम से भी हम सब जानते हैं तथा यह अपने रुतबे के कारण भी काफी ज्यादा जाने जाते हैं कुशाल गिरी जी महाराज नागौर में एक विश्व स्तरीय गौशाला चलाते हैं 2013 में इन्हे प्रयागराज में महामंडलेश्वर की उपाधि भी दी गई।
क्या कहा वायरल वीडियो में कुशाल गिरी जी महाराज ने,:
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आज कुशाल गिरी जी महाराज का एक विवादित वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि 146 साल के अंदर भारत के 10 टुकड़े हुए हैं जहां-जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा थी वहां वहां भारत के टुकड़े हुए हैं हमारे जीते जी हम नहीं चाहते कि भारत का 11 वा टुकड़ा होने नही देंगे। भारत का 11 टुकड़ा नए हो इसके लिए जनसंख्या बड़ाओ ( 2-4 उ अब की कोनी हुवे 10 टेका थे ,आगे हुई ज्यु देखी लागी )
एक तरफ जहां सरकारे जनसंख्या नियंत्रण को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है तथा जनसंख्या नियंत्रण के लिए नए कानून लाने पर विचार कर रही है वही दूसरी तरफ समाज में कुछ लोग जातीय और धार्मिक मतभेदों के चलते समाज में लोगों को भ्रमित कर रहे हैं जिसके आने वाले समय में समाज पर बुरा प्रभाव बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं।
समाज सुधार के द्वारा इस प्रकार सामाजिक कार्यक्रमों में अमर्यादित भाषण से बचना चाहिए तथा समाज में अपनी नैतिकता को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार के भाषण नहीं देनी चाहिए।
कुशाल गिरी जी महाराज के इस वीडियो पर आपकी क्या राय है हमें हमारे फेसबुक पेज पर जरूर बताएं
कुशाल गिरी जी महाराज का वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇
https://chat.whatsapp.com/CsGj1uIkUB31iYu6L5Uk9V