बीकानेर पहुंचे उप राष्ट्रपति जगदीश धनखड़,रोड पर लगा लंबा जाम, देखें तस्वीरें
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 27 सितंबर 2023 :उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सहित केंद्रीय मंत्री यहां एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। बीकानेर के नेताओं ने मंत्रियों और उपराष्ट्रपति का तहे दिल से स्वागत किया। किंतु दूसरी ओर सड़क मार्ग जाम रहने से बीकानेर की जनता को खासी परेशानी हुई। बल्कि जयपुर रोड व श्रीगंगानगर से आने वाले यात्रियों और जैसलमेर की ओर से आने वाले अथवा इन रास्तों की ओर जाने वाले यात्रियों को जो बीकानेर से होकर गुजरे, उन्हें भी करीब आधे से 1 घंटे तक जाम में फंसना पड़ा। किसी नेता ने इस समस्या को ध्यान में न रखते हुए जनता की परेशानी की तरफ से आंखें फेर ली। इतना ही नहीं बीकानेर की ओर से कृषि विश्वविद्यालय की ओर एक तरफ मार्ग से जा रहे एक भाजपा नेता को भी बस स्टैंड के आसपास व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों से सुरक्षित कोरीडोर की ओर से जाने के लिए बातें करते हुए देखा गया।
उपराष्ट्रपति व मंत्रियों के नाल हवाई अड्डे से बीकानेर गंगानगर रोड से कृषि विश्वविद्यालय में पहुंचने तक शहर के मार्ग का वह हिस्सा जो इस मार्ग से जुड़ा है, पूरी तरह एक तरफा मार्ग बना गया। इस वजह से लंबा जाम लग गया। ऐसी स्थिति करीब पौन घंटे बनी रही। गाड़ियों की लंबी कतार जयपुर रोड की ओर से बीकानेर में प्रवेश करने पर दीनदयाल सर्किल अंबेडकर भवन चौराहा आकाशवाणी सर्किल डायरेक्ट्रेट-वेटरनरी यूनिवर्सिटी से आगे रोडवेज और उरमूल सर्किल भुट्टो का चौराहा कोठारी अस्पताल सब्जी मंडी चौराहा और एमजीएसयू आगे पूरे रास्ते तक पूरा एक तरफ रास्ता कॉरिडोर के रूप में परिवर्तित कर आवाजाही एक ही ओर से जारी रखी गई। इस वजह से जिन गाड़ियों को सर्किल पर मुड़कर दूसरी ओर जाना था वह आगे ना बढ़ सकी। परिणाम स्वरूप उन गाड़ियों के पीछे लंबी कतार गाड़ियों की बनती चली गई। इसी आपाधापी में रोडवेज बस स्टैंड की ओर वाली सड़क भी एक तरफा कर दी गई। जिसकी वजह से बसों में बाहर से आए यात्रियों को रोडवेज स्टैंड से बाहर निकलकर अपने-अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए रिक्शा टैक्सी आदि मिलने में परेशानी हुई।
वहीं जाम में फंसे बहुत से लोगों की बसों का समय भी हो जाने से वह खासे परेशान हुए।
इस वजह से जिन गाड़ियों को सर्किल पर मुड़कर दूसरी ओर जाना था वह आगे ना बढ़ सकी। परिणाम स्वरूप उन गाड़ियों के पीछे लंबी कतार गाड़ियों की बनती चली गई। इसी आपाधापी में रोडवेज बस स्टैंड की ओर वाली सड़क भी एक तरफा कर दी गई। जिसकी वजह से बसों में बाहर से आए यात्रियों को रोडवेज स्टैंड से बाहर निकलकर अपने-अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए रिक्शा टैक्सी आदि मिलने में परेशानी हुई।
वहीं जाम में फंसे बहुत से लोगों की बसों का समय भी हो जाने से वह खासे परेशान हुए।