उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज आएंगे बीकानेर, मूंगफली अनुसंधान संस्थान का करेंगे उद्घाटन

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज आएंगे बीकानेर, मूंगफली अनुसंधान संस्थान का करेंगे उद्घाटन
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज आएंगे बीकानेर, मूंगफली अनुसंधान संस्थान का करेंगे उद्घाटन

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज आएंगे बीकानेर, मूंगफली अनुसंधान संस्थान का करेंगे उद्घाटन

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 27 सितंबर 2023 :दिनांक 27 सितंबर, 2023 को राजस्थान के एकदिवसीय दौरे पर रहेंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ । अपनी इस यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति झुंझुनू, बाड़मेर, बीकानेर तथा जोधपुर में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।उपराष्ट्रपति नई दिल्ली से राजस्थान पहुंचेंगे जहां सबसे पहले वह बिट्स पिलानी संस्थान आएंगे और वहां उपस्थित शिक्षकों व विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। तत्पश्चात उपराष्ट्रपति बीकानेर के लिए प्रस्थान करेगें और वहां आईसीएआर के मूंगफली अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन करेंगे तथा कृषि वैज्ञानिकों से संवाद करेंगे।
इसके बाद उपराष्ट्रपति, जगदीप धनखड़ बाड़मेर के लिए रवाना होंगे जहां वह गुड़ामालानी में आईसीएआर के श्री अन्न (बाजरा) अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे और कृषि वैज्ञानिकों एवं लोगों से विमर्श करेंगे। अपनी इस यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति का खेतारामजी की पोल स्थित ब्रह्मा जी मंदिर में दर्शन एवं पूजा अर्चना का कार्यक्रम भी है। तत्पश्चात् उपराष्ट्रपति जोधपुर पहुंचेंगे और वहां नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के शिक्षकों व विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here