पलाना पेट्रोल पंप पर सेल्समैन से ₹52200 लूट ले गए अज्ञात लुटेरे

पलाना पेट्रोल पंप पर सेल्समैन से ₹52200 लूट ले गए अज्ञात लुटेरे
पलाना पेट्रोल पंप पर सेल्समैन से ₹52200 लूट ले गए अज्ञात लुटेरे

ivillagenetwor न्यूज़  बीकानेर। 06 जून 2023 :

पलाना के पेट्रोल पर देर रात तीन बजे लूट की वारदात हो गई। अज्ञात लुटेरे सेल्समैन की कनपटी पर पिस्तौल रखकर 52200 रुपए लूट कर ले गए। लुटेरों का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। वारदात में काम ली गई कार कैमल फार्म के पास बरामद हो गई। कार पंक्चर थी। संभवतया इसी वजह से लुटेरे कार वहीं छोड़ भागे।

देशनोक थाने के एसएचओ रूपाराम ने बताया कि रामा शंकरवाल पेट्रोल पंप पर देर रात करीब तीन बजे एक कर आकर रुकी। कार में दो युवक सवार थे। उन्होंने सेल्समैन को पेट्रोल भरने को कहा। लाइट नहीं होने के कारण सेल्समैन गंगाबिशन जनरेटर चालू करने गया। दोनों युवक भी उसके पीछे गएं और कनपटी पर पिस्तौल रख दी। लुटेरे पंप पर रखे 52200 रुपए लूट ले गए। पंप मैनेजर श्रवणराम जाट की रिपोर्ट पर लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। रूपाराम ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद जिले में नाकाबंदी करवा दी गई। छानबीन के दौरान लूट में काम ली गई कार कैमल फार्म के पास बरामद हो गई। कार पंक्चर थी। कार बिना नंबर की थी। चैसिस नंबर के आधार पर उसके मालिक और लुटेरों का पता लगाया जा रहा है।

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here