बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में जिंदा अज्ञात व्यक्ति आग से जला हुआ मिला…
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 06 अक्टूबर 2023 :व्यक्ति के जिंदा जलने की खबर सामने आयी है। घटना गंगाशहर थाना क्षेत्र की है। जहां पर सत्यनारायण सोनी नाम का व्यक्ति जल गया। इस सम्बंध में गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार ने बताया कि आज दोपहर को चौपड़ा बाड़ी के रहने वाले सत्यनारायण सोनी के जलने की खबर मिली। जिसका फिलहाल पीबीएम में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि सोनी मोहता सराय क्षेत्र में जली हुई हालात में मिला हालांकि अभी तक जलने के कारणों के बारे में स्पष्टा जानकारी नहीं मिल पायी है।