खाजूवाला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान मैं आज 11वा दिन, 11 लोग अनशन पर, तीन की तबीयत बिगड़ी
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 18 अगस्त 2023 :खाजूवाला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में गुरुवार को 11वें दिन भी उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने खाजूवाला को अनूपगढ़ जिले में शामिल करने का विरोध में धरना जारी रहा। बाजार भी बंद रहा। आंदोलन को तेज करते हुए धरना स्थल पर 11 लोगों ने अनशन शुरू कर दिया है। अनशन पर बैठे तीन जनों की शाम को तबीयत खराब हो गई। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। खाजूवाला को जिला बनाने या बीकानेर जिले में शामिल करने की मांग की जा रही है। अनशन पर बैठे ग्रामीणों ने कहा कि सरकार जब तक उनकी मांग नहीं मानेगी, तब तक अनशन जारी रहेगा। युवाओं ने वाहन रैली निकाली और एसडीएम को मांग का ज्ञापन सौपा। गौरतलब है की आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने भी समिति को आश्वासन दिया है कि खाजूवाला व छतरगढ़ को यथावत बीकानेर में रखने को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता का जल्द समाधान निकाला जाएगा।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews