चाचा भतीजे से ठगी का आरोप,एक जन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

चाचा भतीजे से ठगी का आरोप,एक जन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
चाचा भतीजे से ठगी का आरोप,एक जन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्जचाचा भतीजे से ठगी का आरोप,एक जन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

चाचा भतीजे से ठगी का आरोप,एक जन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 06 अक्टूबर 2023 :श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में पांच लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार गांव सुरजनसर निवासी मनफूल पुत्र गिरधारी जाट ने जिला करौली निवासी प्रेमसिंह पुत्र परमाल मीणा के खिलाफ दर्ज मामले में बताया कि वह अपने चाचा ओमप्रकाश जाट के कार्य में हाथ बंटाता था। आरोपी और उसके चाचा का आपस में हिसाब किताब था। चाचा के कहने पर परिवादी ने अपनी चैक बुक से आरोपी को 5 लाख रूपए का चैक दे दिया और आरोपी ने उस चैक को बैंक में भुगतान के लिए लगा दिया। जब भुगतान नहीं हुआ तो आरोपी ने परिवादी का अपहरण कर लिया और चाचा ने करौली आकर चैक के बदले पांच लाख रूपए भुगतान दे दिया। आरोपी ने चैक देने से भी मना करके धोखाधड़ी की।

 










LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here