दो युवकों ने की सामूहिक आत्महत्या, श्रीडूंगरगढ़ से बुरी खबर
दोपहर बाद दोनो घर से एक साथ ही निकल गए एवं गांव के पास स्थित वन विभाग की जमीन पर एक ही रस्सी से, एक ही पेड़ की, एक ही डाली पर दोनो फांसी पर लटक गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं दोनो शवों को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर आए है। जहां पर दोनो के पोस्टमार्टम की कार्रवाही चल रही है। गांव के दो युवाओं द्वारा एक साथ फांसी खा लेने के बाद पूरे गांव में गमगीन माहौल है एवं सभी इन युवकों के इस कदम से स्तब्ध है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews