1.25 क्वंटल अवैध डोडा पोस्त सहित दो तस्कर गिरफ्तार , ट्रक को किया जब्त ।

Two smugglers arrested with 1.25 quintal illegal doda poppy, truck seized.
Two smugglers arrested with 1.25 quintal illegal doda poppy, truck seized.

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :

बीकानेर जिले के छतरगढ़ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ पर बड़ी कार्यवाही करते हुए पंजाब नंबर के ट्रक से एक क्विंटल 25 किलो अवैध डोडा पोस्ट जब किया है ट्रक में सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है जो पंजाब के रहने वाले हैं प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि दोनों जोधपुर से अवैध डोडा पोस्ट लेकर आए हैं तथा पंजाब लेकर जा रहे थे पुलिस द्वारा अवैध डोडा पोस्ट को जप्त करके आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है साथ ही पुलिस द्वारा पंजाब नंबर के ट्रक को जप्त कर लिया गया है। पुलिस द्वारा तस्करों से घटना के बारे में जांच-पड़ताल की जा रही है तथा पंजाब पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई है साथ ही तस्करों के नेटवर्क के तारों को भी खंगाला जा रहा है जिससे इनके अन्य साथियों पर भी कठोर कार्यवाही की जा सके।

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇

https://chat.whatsapp.com/CsGj1uIkUB31iYu6L5Uk9V

 

क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठगी, साइबर सेल में मुकदमा दर्ज, आप भी रहे इस तरह के फ्रॉड सावधान,बने
जागरूक।संभागीय आयुक्त ने श्रीडूंगरगढ़ पहुंच कर अतिक्रमण हटवाए, दिए निर्देश।
लगे शहीद हेतराम अमर रहें के नारे, लोगो नेश्रद्धाजंलि दी ,
आज से हर चौराहे पर गाड़ियों की होगी चेकिंग का अभियान, कटेंगे चालान ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here