दहेज के लिए दो बहनों को किया प्रताड़ित
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 18 अक्टूबर 2023 :एक ही घर में ब्याही दो बहनों को कम दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों ने प्रताड़ित किया। विवाहिता ने 11 जनों के खिलाफ थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है। लखासर निवासी 21 वर्षीय माया नाई ने अपने पति प्रकाशचंद, ससुर तोलाराम, धन्नीदेवी व तोलाराम के बेटे धर्मचंद, हरलाल, दौलतराम, कानाराम, ओमप्रकाश, बृजमोहन सहित जेठ हरलाल के बेटे नंदलाल व बेटी सरिता निवासी तहसील रतनगढ़ के खिलाफ आरोप लगाए है।
परिवादिया ने बताया कि 2 मार्च 2019 को उसका विवाह आरोपी प्रकाशचंद के साथ तथा उसकी बहन का विवाह पति के भतीजे नंदलाल के साथ हुआ। आरोपी दहेज की मांग को लेकर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देने लगे। पीड़िता के परिजनों ने पंच पंचायती करते हुए घर बसाने का प्रयास किया परंतु आरोपियों ने मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया।