ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में कल रात को दो घटनाएं घटित हुई देर रात करीब 12:30 बजे सरदारशहर रोड पर निर्माणाधीन सरकारी महाविद्यालय के पास एक बाड़े में अचानक आग लग गई आग लगने से बाड़े के तीन तरफ की बाढ़ जलकर राख हो गई इसी के साथ बाड़े में रखा सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया
दूसरी घटना तकरीबन रात को 10:00 बजे की है जहां श्री डूंगरगढ़ से अपने खेत की ओर लोड रे एक युवक को पिकअप ने टक्कर मार दी घटना बिदासर रोड पर तब घटित हुई जब वह जैसलसर रोही में स्थित अपने खेत जा रहा था कृषि मंडी के पास पिकअप द्वारा तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया युवक के पैर में फ्रैक्चर है सिर पर गंभीर चोट लगी है युवक को तुरंत राहगीरों द्वारा अस्पताल लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया गया परंतु जो को अभी तक होश नहीं आया है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇
https://chat.whatsapp.com/CsGj1uIkUB31iYu6L5Uk9V