स्विफ्ट डिजायर व ट्रोले की भिड़ंत में दो की मौत, चार घायल,कोलायत थाना क्षेत्र के नोखड़ा गांव में हुआ हादसा
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 02 अगस्त 2023 :कोलायत थाना क्षेत्र के नोखड़ा के पास बीतीरात को हुए हादसे में एक तीन वर्षीय बच्चे सहित दो की मौत हो गई। वहीं, चार लोग घायल है, जिनमें एक की हालज नाजुक बताई जा रही है, जिसके कारण उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। हादसे में घायल व मृतक एक ही परिवार की है। जिसमें गडिय़ाला निवासी रामसिंह पुत्र गणपत सिंह (25), जाहिदा पत्नी सलमान (20), हसीना पत्नी अहमद खान (50), शाहरूख खान पुत्र अहमद खां (22) घायल है। जिनमें शाहरूख खान आईसीयू में भर्ती है। वहीं, तीन वर्षीय भीख मोहम्मद व 60 वर्षीय अहमद की मौत हो गई। यह हादसा देररात को हुआ। जहां कार और ट्रोले की भिड़ंत हो गई। जिसमें बुजुर्ग अहमद की मौके पर ही मौत हो गई और तीन वर्षीय भीख मोहम्मद ने पीबीएम में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार जोधपुर से लौट रहे थे
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews