सीवर लाइन लीकेज के चलते मंदिर सहित दो मकान धंसे
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 23 अक्टूबर 2023 :बीकानेर के गोगागेट क्षेत्र में सीवर लाइन की लीकेज के चलते कुछ मकान धंस गए हैं, वहीं कुछ मकानों में दरार आ गई है। दरार आगे से आगे बढ़ती जा रही है और अब तक तीन चार घर इसकी चपेट में आ गए हैं, इसके बाद भी नगर निगम का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि गोगागेट के पास हनुमान मंदिर और बृजमोहन स्वामी के घर में सोमवार सुबह दरार देखने को मिली थी। सुबह कुछ हिस्सा धंसता हुआ लगा हुआ तो आसपास के लोगों ने मंदिर परिसर में कुछ दीवारों पर लकड़ी का सपोर्ट दे दिया। इसके बाद भी जमीन धंसती जा रही है।
हनुमान मंदिर और पास के दो मकानों में दरार सुबह से दोपहर तक ही काफी बढ़ गई। इस बारे में नगर निगम के अधिकारियों को भी सूचना दी गई लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा। अभी ये पता नहीं चल पाया है कि दरार क्यों आ रही है। आशंका जताई जा रही है कि सीवर लाइन में अंदर ही अंदर लीकेज है, जिससे पानी घरों व मंदिर की नींव तक पहुंच गया है। इसी कारण मंदिर के पास की जमीन में खोखली हो गई और नीचे धंस गई। जिससे उसके बाथरूम सहित अन्य दीवारें लुढकने की स्थिति में आ गई है। आसपास के लोगोंने रास्ता बंद कर दिया है, अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।