आमने-सामने भिड़ी दो कारें,गंभीर को किया रैफर
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 18 सितंबर 2023 :कल देर रात दो कारों में हादसा हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के हाईवे की है। जहां पर आमने-सामने से आ रही वैन और कार में भिड़ंत हो गयी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार और वेन दोनो ही आगे से बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में राजलदेसर निवासी बबलू पुत्र अब्दुल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल को बीकानेर रैफर कर दिया है। हादसे के कारणेां के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पायी है।