ivillagenetwork 18-feb-2023 ट्वीटर की नई पॉलिसी अकाउंट सिक्योर करने के लिए देने होंगे पैसे ट्विटर ने अनाउंस किया है कि अब यूजर्स को टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन मैथर्ड को यूज करने के लिए पैसे देने होंगे शुक्रवार को ट्विटर ने कहा है कि अब वह केवल अपने पैड् यूजर्स यानी जिनके पास ब्लूटिक है वही अकाउंट अब टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का उपयोग कर पाएंगे कंपनी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 20 मार्च के बाद केवल ट्विटर सब्सक्राइबर टेक्स्ट मैसेज को अपने टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन मैथर्ड के तौर पर यूज़ कर पाएंगे टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन के जरिए अकाउंट को ज्यादा सिक्योर बनाने के लिए ट्विटर यूजर्स को पासवर्ड के अलावा एक सेकंड ऑथेंटिकेशन मैथर्ड का यूज़ करने को मिलता है जो अब टि्वटर 20 मार्च के बाद केवल अपने पेड़ यूजर्स के लिए ही रखने वाला है ट्विटर अभी टेक्स्ट मैसेज ऑथेंटिकेशन एप और एक सिक्योरिटी की के जरिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन की परमिशन देता है इसके अलावा ट्विटर ने पिछले महीने कहा था कि वह एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन की कीमत $11 यानी भारतीय रुपए में बात करें तो तकरीबन ₹910 प्रतिमाह रखेगी जोकि आईओएस सब्सक्राइब उसके लिए भी है
आपको बता दें कि ट्विटर ने पहले ब्लू टिक को पॉलीटिशियन फेमस पर्सनेलिटीज जनरलिस्ट और अन्य पब्लिकर्ल्स के वेरीफाइड अकाउंट के लिए फ्री किया गया था लेकिन अब कोई भी यूजर पैसा देखकर ब्लू टिक खरीद सकता है जिससे उसे ब्लू टिक चेक मार्क मिल जाता है बता दें कि मस्क 2024 की शुरुआत में ट्विटर को आर्थिक रूप से मजबूत करना चाहते हैं उन्होंने ट्विटर का रेवेन्यू बढ़ाने के लिए सब्सक्रिप्शन जैसी सर्विस को मॉडिफाई भी किया है भारत में अभी इस सर्विस का चार्ज लगभग 650 रखा गया है ट्वीटर की नई पॉलिसी अकाउंट सिक्योर करने के लिए देने होंगे पैसे
यह खबरे भी पड़े