श्री श्याम बाबा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग खाटू श्याम के लिए पैदल जा रहे हैं इसी कारण नेशनल हाईवे पर जातरूओ के साथ हादसे होने प्रारंभ हो गए हैं आज सुबह-सुबह ही नेशनल हाईवे पर सातलेरा गांव के पास बजरी से भरे हुए एक ट्रक ने दो पैदल यात्रियों को पीछे से टक्कर मार दी जिससे दोनों जातरू बुरी तरह घायल हो गए इस घटना के दौरान पास में स्थित दाल मिल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा दोनों घायलों को तुरंत श्री डूंगरगढ के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया दुर्घटना में एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई है इस घटना के दौरान बजरी से भरा ट्रक अनियंत्रित हो कर हाईवे के किनारे पर पलट गया जिस से हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया अभी तक इस घटना के संबंध में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है ट्रक ने मारी दो श्याम भक्तों को टक्कर एक गम्भीर अवस्था में घायल
- बीकानेर मंडी भाव 24 फरवरी 2023
- आज का पंचांग 24 फरवरी 2023
- पोस्टर लगाकर सार्वजनिक दीवारों को किया खराब, अब फर्म से ही हटवाए ,तब तक बंद रहेगी दुकान, बीकानेर जिला कलेक्टर के निर्देश पर यूआईटी ने की कार्रवाई ।
- तकनीकी अधिकारी ने दिया आदेश राजेडू गांव की स्कूल का निर्माण होगा घ्वस्त। दुबारा निर्माण के आदेश ठेकेदार को दिया नोटिस
- UK ने $3.11 ट्रिलियन मार्केटकैप के साथ दुनिया के 6वें सबसे बड़े शेयर बाजार के रूप में भारत से आगे निकला