अनियंत्रित होकर पलटा ईंटों से भरा ट्रक, चालक चोटिल
श्री डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में रात को एक ट्रक कालू रोड पर गुसाईसर बड़ा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक ईंटों से भरा हुआ था और श्रीडूंगरगढ़ की ओर जा रहा था। ट्रक पलटने से ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया तथा रास्ते पर इंटे बिखर गई मिली जानकारी के अनुसार ट्रक बिंझासर गांव का है और चालक डेलवां निवासी कालू नायक है. ट्रक चालक मामूली रूप से घायल हो गया और रात में राहगीरों द्वारा उसे डेलवा गांव ले जाया गया।