बिग्गा में भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मान्यवर साहब कांशीराम जी के 17 वें परिनिर्वाण ( स्मृति ) दिवस पर श्रद्धांजलि दी।
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 10 अक्टूबर 2023 :आजाद समाज पार्टी श्री डूंगरगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष संग्राम परिहार ने कांशीराम जी के जीवन संघर्ष से शिक्षा लेते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का आवाह्न किया एवं राजनीति में बहुजन समाज की अधिक से अधिक भागीदारी की बात कही।भीम आर्मी श्री डूंगरगढ़ के तहसील अध्यक्ष संदीप जयपाल ने कांशीराम जी द्वारा रचित ” चमचा युग ” के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अपने असली और फर्जी नेतृत्व के बारे में पहचान कीजिए ।छगन चिनिया ने भी कांशीराम जी के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला, तथा संगठन से जुड़ने का आव्हान कियाश्रद्धांजलि सभा मेंनारायणराम माडल ( विधानसभा उपाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी ), राधे आजाद ( आज़ाद समाज पार्टी आईटी सेल तहसील संयोजक ), टिकुराम आज़ाद ( भीम आर्मी तहसील महासचिव ), रामचन्द्र बारूपाल ( भीम आर्मी तहसील उपाध्यक्ष ), लालचंद चिनिया ( भीम आर्मी उपाध्यक्ष ), पपूराम पडिहार, अशोक बारूपाल,मदन चिनिया, अर्जुन चौहान, मनोज आजाद,गणेश बारूपाल,लालाराम बारूपाल, बजरंग चिनिया,लेखराम,राजूराम चिनिया,राकेश,छोटूराम, कैलाश, पूनम चौहान, भैराराम, श्रवण, सम्पत, रामनिवास, पीयूष,कालूराम,
आदि गणमान्य लोगों ने साहेब कांशीराम जी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।