पीबीएम अस्पताल ट्रॉमा सेंटर बन्ना अखाड़ा । महिला के परिजन भिड़े आपस में

बीकानेर

बीकानेर का पीबीएम अस्पताल क्रोमा सेंटर ट्रॉमा सेंटर आज एकबारगी अखाड़ा बन गया जब एक महिला के परिजन आपस में ही भिड़ गए इस दौरान महिला के परिजनों द्वारा आपस में कई बार लात गुस्से चलाए गए ट्रॉमा सेंटर में ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग स्टाफ है अन्य मौजूद लोगों द्वारा बीच-बचाव किया गया तथा परिजनों को छुड़वाया गया इस घटना के दौरान एक बार ट्रॉमा सेंटर के परिसर में भीड़ जमा हो गई अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पलाना गांव निवासी एक युवक अपनी पत्नी के इलाज के लिए आया था इसी दौरान उसके साले यहां पहुंचे तथा मारपीट करने चालू कर दी। साले द्वारा आरोप लगाया गया है कि उसकी बहन को चलती बाइक से धक्का देकर नीचे गिरा दिया गया जबकि युवक की बहन ने बताया कि उसकी भाभी चलती बाइक से कूद गई। परिवार के लोगों द्वारा बताया गया कि परिवार में आमने-सामने रिश्ता हो रखा है परिवार में लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा है इसी विवाद के कारण पहले भी कई बार इस तरह के झगड़े हो चुके हैं।

 आज की ताजा खबरे