इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की आज आखिरी तारीख
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 31 जुलाई 2023 : इनकम टैक्स रिटर्न भरने की 31 जुलाई लास्ट डेट है। एक अगस्त से व्यवहारियों (रिटर्न दाखिल करने वालों) को एक से पांच हजार रुपए तक लेट फीस भरनी पड़ेगी। रिटर्न भरने की अंतिम तारीख से एक दिन पहले तक यानी रविवार को भी इनकम टैक्स सलाहकार और सेवाप्रदाताओं के यहां लोग रिटर्न भरने के लिए पहुंच रहे थे। लेखाकार आर.डी. पुरोहित ने बताया कि 2.5 लाख से 5 लाख तक की आय वाले व्यवहारियों की रिटर्न दाखिल करने की लेट फीस एक हजार रुपए है। वहीं 5 लाख रुपए से ऊपर की आय वाले करदाताओं को पांच हजार रुपए लेट फीस के तौर पर जुर्माना भरना होगा। पुरोहित ने बताया कि लेट फीस भी 31 दिसंबर 2023 से पहले भरी जा सकती है। इसके बाद लेट फीस भी स्वीकार नहीं होगी। अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश आचार्य ने बताया कि इनकम र टैक्स रिटर्न भरने को लेकर लोग । जागरूक हुए हैं।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews