ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
नेशनल हाईवे 11 अब जानलेवा बन गया है बीती रात बीकानेर जयपुर नेशनल हाईवे पर तकरीबन 9:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें 3 लोगों की मृत्यु हो गई हाईवे पर हेमासर फांटे के पास दो मोटरसाइकिलओ की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे मौके पर एकत्र राहगीरों द्वारा चारों को श्री डूंगरगढ़ के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया गया जहां पर लखासर निवासी नारायण सिंह को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया तथा बाकी तीनों को गंभीर अवस्था में बीकानेर के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया बीकानेर ट्रॉमा सेंटर पहुंचते-पहुंचते गडियाला निवासी मोतीराम नाई की मृत्यु हो गई ,लखासर निवासी तख्तसिंह को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर किया गया परिजन उसे लेकर जयपुर के लिए खाना हुए किंतु श्री डूंगरगढ़ पहुंचते-पहुंचते ख्तसिंह ने भी दम तोड़ दिया घटना में चौथे घायल व्यक्ति डूंगरराम की स्थिति भी गंभीर है जिससे ट्रॉमा सेंटर के वेंटिलेटर पर रखा गया है गांव में शोक की लहर है लखासर गांव के सरपंच प्रतिनिधि तथा गांव के लोग शवों को लेकर श्री डूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचे जहां दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/L5vl7i2ubp06GS9F290uoF
https://chat.whatsapp.com/CsGj1uIkUB31iYu6L5Uk9V
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork