श्री डूंगरगढ़ नगरपालिका के इस प्रयास की हो रही है चारों ओर तारीफ,5 स्थानों पर आरआरआर सेंटर की की स्थापना

श्री डूंगरगढ़ नगरपालिका के इस प्रयास की हो रही है चारों ओर तारीफ,5 स्थानों पर आरआरआर सेंटर की की स्थापना
श्री डूंगरगढ़ नगरपालिका के इस प्रयास की हो रही है चारों ओर तारीफ,5 स्थानों पर आरआरआर सेंटर की की स्थापना

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 20 मई 2023 :

श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत कस्बे में एक नया प्रयास प्रारंभ किया है। शहर में 5 स्थानों पर आरआरआर सेंटर की स्थापना की जा रही है। इन सेंटरों पर शहरवासी अपने घर की गैरजरूरी या अनुपयोगी वस्तुओं को देकर आ सकेंगे जिससे कोई जरूरतमंद इन वस्तुओं का उपयोग करने के लिए ले जा सकें।

श्री डूंगरगढ़ नगरपालिका के इस प्रयास की हो रही है चारों ओर तारीफ
श्री डूंगरगढ़ नगरपालिका के इस प्रयास की हो रही है चारों ओर तारीफ

पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा ने बताया कि मुख्य बाजार, घूमचक्कर, अंबेडकर भवन के पास, श्यामजी मंदिर के पास व कालू रोड तिराहे पर बने इन सेंटरों में आमजन अपने घर का अनुपयोगी सामान जो किसी के काम आने योग्य हो, को यहां दे सकते है। शर्मा ने नागरिकों से अपील करते हुए काम आने लायक कपड़े, जूते, खिलोने या अन्य घरेलू सामान इन सेंटरो पर देने तथा किसी को जरूरत हो तो ले जाने का आग्रह किया है। वहीं ईओ रामचंद्र जाट ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत आरआरआर यानी कि रीड्यूज- कम करो, रीयूज-दुबारा प्रयोग में लो, रीसाइकल- पुर्ननवीनीकरण करने के मंत्र पर कार्य प्रारंभ किया गया है।

इससे अनेक जरूरतमंद नागरिकों को लाभ मिल सकेगा। बता देवें स्वच्छ भारत मिशन के तहत 5 जून 2023 को सभी शहरों की रैंकिंग की जाएगी तथा श्रीडूंगरगढ़ का स्थान स्वच्छ भारत मिशन में अच्छा बन सकें इसके लिए पालिका ने ये प्रयास प्रारंभ किया है।

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here