ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
बीकानेर शहर की स्थापना राव बीका ने संवत 1545 में आज ही के दिन अक्षय द्वितीया के दिन की थी राव बिका जोधपुर शासक राव जोधा के बड़े बेटे थे ,राव बिका वीर तथा बड़े पराक्रमी थे विक्रम संवत 1522 में एक दिन राव जोधा का दरबार लगा हुआ था किसी कारण राव बिका को दरबार में आने में देरी हो गई दरबार में पहुंचकर राव बिका अपने काका श्री राव कांधल के पास बैठ गए दरबार के दौरान चाचा भतीजा आपस में किसी बात को लेकर चर्चा करने लगे यह देख राव जोधा ने कहा कि ”काका भतीजा कोई बात्तिया कर रिया हो कोई नयो राज थापित कर रिया हो ”यह बात सुनकर दोनों असहज हो गए और कहा कि ”आपरो हुकुम हुवै और आज्ञा हुवै तो नयो राज भी थापित कर दिखा देवा” !
इस घटना के कुछ दिनों के बाद दोनों कुछ गुड सवारों को लेकर आज के बीकानेर की ओर निकलेराव बीका ने मां करणी से आशीर्वाद लिया 1542 मैं आज के बीकानेर शहर की ओर आई और नगर स्थापना को लेकर चर्चा प्रारंभ की विक्रम संवत 1545 को अक्षय द्वितीया के दिन नगर की स्थापना की जहां राव बिका राव लूणकरण व राव जोशी के समाधि स्थल भी है वर्तमान में जहां लक्ष्मी नाथ मंदिर परिसर है वहां पहले सौभाग्य दीप गढ़ था यहां लक्ष्मीनाथ देवी चामुंडा और देवी नागणेची जी के प्राचीन मंदिर है और प्राचीन हुए भी है
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/FLVoNePJD2REP8XX2LHiQc
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork
BIKANER NAGAR STAPNA DIVESH