बीकानेर क्षेत्र में चोर बेखोफ दिन – दिहाड़े घर मे घुसकर ले गए लाखो के गहने

बीकानेर क्षेत्र में चोर बेखोफ दिन – दिहाड़े घर मे घुसकर ले गए लाखो के गहने

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 04 अक्टूबर 2023 :मुक्ताप्रसाद नगर थाना इलाके में चोटों ने दिन-दहाड़े एक मकान में वारदात को अंजाम दिया। चोर घर में पीछे के दरवाजे से घुसे और लाखों का माल ले गए। पुलिस के अनुसार चोरों ने मुक्ताप्रसाद नगर निवासी नरेन्द्र अग्रवाल के घर में वारदात की । नरेन्द्र अग्रवाल ने इस संबंध में में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उसने बताया कि सुबह वह करीब साढ़े नौ बजे दुकान चला गया। उसकी पत्नी पीहर चली गई। शाम को करीब पौने आठ बजे उसकी पत्नी आई तो घर के मुख्य दरवाजे से घर में घुसी तो अंडी कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ था। आलमारियों व कमरे के ताले टूटे हुए थे। परिवादी के मुताबिक चोर पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे। चोट घर से चार सोने के कड़े, छह अंगुठियां, तीन जोड़ी कानों के टॉप्स, एक सोने की चेन, एक जोड़ी पायल, 300 ग्राम पुरानी चांदी ले गए। पुलिस ने मौका-आयना किया।

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here