घर में घुसे चोर, सोने-चांदी का सामान व नकदी ले गए
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 20 सितंबर 2023 :घर में घुसकर सोने-चांदी का सामान व नकदी चोरी कर ले जाने का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र से सामने आया है। घटना 19 सितंबर को बिग्गा बास में हुई। इस संबंध में सौरभ पुत्र ओमप्रकाश ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात चोर उसके घर में घुसे और सोने-चादी का सामान व नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया और जांच पड़ताल शुरू की।