जयसिंगदेसर मगरा में चार घरों में चोरों ने की सेंधमारी:आभूषण और नगदी भरा संदूक ले गए, पीछा करने पर की फायरिंग

जयसिंगदेसर मगरा में चार घरों में चोरों ने की सेंधमारी:आभूषण और नगदी भरा संदूक ले गए, पीछा करने पर की फायरिंग
जयसिंगदेसर मगरा में चार घरों में चोरों ने की सेंधमारी:आभूषण और नगदी भरा संदूक ले गए, पीछा करने पर की फायरिंग

नोखा तहसील के पांचू थाना क्षेत्र के जयसिंहदेसर मगरा गांव में गाड़ी में सवार होकर आए चोरों ने 4 घरों को अपना निशाना बनाया इस दौरान चोर एक घर से नगदी व आभूषण चोरी करने में सफल हुए वही तीन अन्य घरों में वारदात को अंजाम देने से पहले ग्रामीणों को भनक लगने से असफल रहे ग्रामीणों ने चोरों का पीछा करने की कोशिश की लेकिन वह चकमा देकर फरार हो गए मौके पर पहुंची पुलिस पहुंच चुकी है वह घटनास्थल से जानकारी इकट्ठा करके सीसीटीवी कैमरे  खंगाले जा रहे हैं

डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंची।

नोखा सीओ भवानी सिंह इंदा ने बताया कि जेडी मगरा में चोरों ने एक ही रात को चार घरों को निशाना बनाया। सभी घर आसपास थे। जिसमें दो घर सुने थे। जिसमें चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा। जिस घर मे चोरी हुई इसके परिवार के सदस्य बाहर सो रहे थे। एक अन्य घर मे चोरी की लेकिन उसमें ज्यादा कुछ हाथ नहीं लगा। चोरों की तलाश की जा रही है।

धर्म पाल बिश्नोई ने बताया कि चोर गुमानाराम खीचड़ के घर से नगदी और ज्वैलरी ले भागे। चोर यहां से संदूक ले गए जिसमें सोने के आभूषण और 70 हजार रुपए की नगदी थी। वहीं प्रेम बुधराम चेनाराम के बंद मकानों के ताले तोड़े और सामान को बिखेर दिया। यहां पर चोरों को खाली हाथ लौटना पड़ा। इसके अलावा सहीराम खीचड़ के मकान की जाली तोड़ने का प्रयास किया। इस दौरान घर के सदस्य जाग गए तो चोर भाग गए। वहीं भांभू बास में चोरों ने गंगाविशन राजेंद्र और जगदीश के घरों को निशाना बनाया। घर के सदस्य जाग गए तो चोर गाड़ी में सवार होकर भाग निकले। गंगाविशन ने अपनी गाड़ी से चोरों का पीछा किया तो चोरों ने चलती गाड़ी से गंगाविशन की गाड़ी पर फायरिंग की और भाग निकले।

कमरे में बिखरा सामान।

गांव में हुई चोरियों को लेकर ग्रामीणों में रोष है। मौके पर पांचू गजनेर और बीकानेर से पुलिस पहुंची। डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया। बीकानेर पुलिस ने चोरों की गैंग की स्कॉर्पियों गाड़ी 5 दिन पहले चिह्नित कर दी थी। चिह्नित होने के बाद भी चोरों की गैंग जिले के विभिन्न स्थानों पर वारदातों को अंजाम दे रही है। लेकिन गाड़ी और चोर अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here