रिडमलसर में चोरों ने तोड़े बैंक के ताले,मामला दर्ज

रिडमलसर में चोरों ने तोड़े बैंक के ताले,मामला दर्ज
रिडमलसर में चोरों ने तोड़े बैंक के ताले,मामला दर्ज

रिडमलसर में चोरों ने तोड़े बैंक के ताले,मामला दर्ज 

"</p

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 23 सितंबर 2023 :चोरों ने रिडमलसर स्थत मरुधरा ग्रामीण बैंक के ताले तोड़े और चोरी का प्रयास किया, लेकिन वे बैंक में रखा केश और गोल्ड ले जाने में सफल नहीं हुए। सीसीटीवी में दो चोरों के फुटेज आए हैं। गुरुवार की देर रात को चोरों ने रिडमलसर िस्थत ग्रामीण बैंक में सेंधमारी की।बैंक का चैनल गेट और ऑफिस गेट का कुंडा तोडक़र अंदर घुस गए। बैंक में कमरों में रखा सामान खंगाला। वहां सेफ में कैश और गोल्ड रखा था जिसे तोडऩे का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। चोरों ने िबजली और सीसीटीवी बंद करने के िलए तार काट िदए। इसके बावजूद अंदर कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोरों के फुटेज और उनकी गतिविधियां कैद हो गईं। चोर रात को करीब 1.55 बजे बैंक में घुसे थे। कैश और गोल्ड ले जाने में सफल नहीं हुए तो वहां से चले गए। सुबह बैंककर्मियों को पता चला तो व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में फोन कर जानकारी दी। एसएचओ लक्ष्मणसिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे और मैनेजर तरुण पारीक से घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। मैनेजर पारीक ने बताया िक चोरों ने बैंक में कम्प्यूटर और अन्य सामान को नुकसान पहुंचाया। अलमारियां तोडऩे की कोशिश की। पंचायत भवन में भी चोरी का प्रयास िकया और वहां रखी एक स ंदुक का ताला तोड़ा। व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के िखलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here