कांग्रेस-माकपा में नहीं होगा गठबंधन, प्रदेश सचिव कॉमरेड अमराराम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर गठबंधन की खबरों का किया खंडन
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 04 अक्टूबर 2023 :दो-तीन दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कांग्रेस और माकपा के साथ आरएलडी के गठबंधन को लेकर चर्चा चल रही है इसलिए कांग्रेस और माकपा दोनों ही दलों के कार्यकर्ता और नेता असमंजस की स्थिति में पढ़े हुए हैं क्योंकि दोनों ही पार्टियों के आलाकमान द्वारा इसके बारे में कोई भी सूचना नहीं दी गई थीकुछ दिन पहले कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा के इस बयान को लेकर कुछ लोगों ने इसका यह मत बन निकाल लिया की कॉन्ग्रेस माकपा और आरएलडी गठबंधन कर रहे हैं किंतु सूत्रों से पता चला है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी बड़े नेता राज्य में किसी के भी साथ समझौते के खिलाफ है
माकपा के प्रदेश सचिव कॉमरेड अमराराम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर इन खबरों का खंडन किया है। अमराराम ने साफ किया है कि यह खबर पूरी तरह से निराधार और भरम फैलाने के ध्येय से लगाई गई है। अमराराम ने माकपा के अकेले ही चुनाव लड़ने की बात कही है और संघर्ष के बल पर विधानसभा में पहुंचने की बात कही है। माकपा के प्रदेश सचिव के इस खबर के खंडन करने के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और दावेदारों का आत्मविश्वास वापस लौटा है और सभी ने अपने अपने प्रयास वापस शुरू कर दिए हैं।