छतरगढ़ के करणी सर बॉस स्थित दो भाइयों के मकान में अचानक आग लग गई कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया तथा दोनों घरों को पूरी तरह से अपनी जद में ले लिया इस आग से दोनों घरों में बड़ा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है छतरगढ़ पुलिस थाने में सूचना मिलने पर जयकुमार भादू पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है आग में घर का पूरा सामान जल गया आग से बड़ा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है करणीसर बास चंदू राम गोपाल राम मेघवाल के घर में आग लगी है आग से घर पूरी तरह से जल चुके हैं अंदर रखा हुआ सामान भी जल गया अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज से 2 माह पूर्व इसी परिवार के तीन युवकों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी यह हादसा गढ़साना के पास हुआ था उस हादसे से परिवार अभी उभरा भी नहीं था कि यह आग से आज सब कुछ तबाह हो गया
- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की जिला स्तरीय रैंकिंग में श्री डूंगरगढ़ रहा अव्वल
- फाल्गुन विनायक चतुर्थी आज स्वार्थ सिद्धि रवि योग सहित बन रहे हैं चार योग देंगे उपासना का दोगुना फल
- आज का पंचांग और राशिफल 23 फरवरी 2023
- श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में 3 गांव में खुलेंगे इंग्लिश मीडियम स्कूल इसी सत्र में होंगे प्रारंभ
- गलती से पी लिया कीटनाशक मिला हुआ पानी, विवाहिता की मौत