दो सगे भाइयों के मकान में लगी, आग बड़ा नुकसान होने की आशंका, दो माह पूर्व सड़क हादसे में इसी परिवार के तीन युवकों की हुई थी मौत

छतरगढ़ के करणी सर बॉस स्थित दो भाइयों के मकान में अचानक आग लग गई कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया तथा दोनों घरों को पूरी तरह से अपनी जद में ले लिया इस आग से दोनों घरों में बड़ा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है छतरगढ़ पुलिस थाने में सूचना मिलने पर जयकुमार भादू पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है आग में घर का पूरा सामान जल गया आग से बड़ा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है करणीसर बास चंदू राम गोपाल राम मेघवाल के घर में आग लगी है आग से घर पूरी तरह से जल चुके हैं अंदर रखा हुआ सामान भी जल गया अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज से 2 माह पूर्व इसी परिवार के तीन युवकों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी यह हादसा गढ़साना के पास हुआ था उस हादसे से परिवार अभी उभरा भी नहीं था कि यह आग से आज सब कुछ तबाह हो गया

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here