लूणकरणसर के युवकों ने दिया ईमानदारी का परिचय 11 तोला सोना से भरी अटैची लौटाई
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 24 जून 2023 :बीकानेर के लूणकरणसर तहसील के दो नौजवानों ने दिया ईमानदारी का परिचय। सरदारशहर निवासी भगवान राम बिजारणिया के पुत्र की शादी थी। सोने के गहने से भरी अटैची लूणकरणसर रेलवे फाटक के पास गिर गई थी। सुबह सब्जी मंडी में काम करने वाले संजय खान और विकास जीनगर दोनों लूणकरणसर निवासी है सब्जी का कारोबार करते हैं।
11 तोला सोना जो इनको मिला था उन्होंने सोने के मालिक भगवानाराम बिजारणिया निवासी सरदारशहर को पुलिस और गांव के जनप्रतिनिधि परचून संघ के अध्यक्ष नोरत मल अग्रवाल, लूणकरणसर सरपंच प्रतिनिधि गणेशा राम मेघवाल जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि राजा राम धतरवाल पूर्व उपसरपंच दीनदयाल मुद्गल ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष अनिल स्वामी डीलर ताज खान के सामने एएसआई ईश्वर सिंह और कांस्टेबल सुनील ढाका इन सभी के सामने भगवानाराम बिजारणिया को उनका सोने का आभूषण भरा अटैची को सौंपा।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews