ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
राजस्थान में लगातार दूसरे दिन मौसम ने कहर बरपाया। अंधड़ से बीकानेर, चूरू, अलवर, अजमेर, जैसलमेर, बाड़मेर, झुंझुनूं, जयपुर सहित कई जिलाें में गेहूं, चना, सरसाें सहित अन्य फसलें चौपट हो गईं। कई इलाकाें में अंधड़ की रफ्तार 50-60 किमी/घंटा रही।
इससे कच्चे घर, बिजली के पाेल टूट गए, पेड़-पाैधे उखड़ गए। करीब घंटे अंधड़ के बाद अचानक बारिश होने लगी
आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आम लोगों के मोबाइल पर मैसेज भेजकर मौसम का अलर्ट भेजा जा रहा है। जिसके चलते कई लोग चिंतित भी है कि विभाग ब्लक मैसेज क्यों भेज रहा है। अमूमन देखने को मिलता है कि मौसम विभाग ही अलर्ट ही जारी करता है। आपदा प्रबंधन विभाग की और से मैसेज के माध्यम से बताया गया है कि आज पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरु और नागौर जिलों में तीव्र मेघगर्जन, अचानक तेज हवाएं और हल्के से मध्यम बारिश बारिश हो सकती है। इसका असर भी देखने को मिल रहा है। शहर में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश भी हो रही है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇
https://chat.whatsapp.com/CsGj1uIkUB31iYu6L5Uk9V
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork