ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
श्री डूंगरगढ़ – बिदासर स्टेट हाईवे हाईवे पर गांव रेडी के पास एक ट्रक ने तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए ऊंट गाड़ी को टक्कर मार दी जिससे ऊंट गाड़ी चालक किसान की मौके पर ही मौत हो गई घटना शनिवार रात 10:00 बजे की बताई जा रही है निवासी 40 वर्षीय किसान प्रभु राम पुत्र सियाराम नायक अपने खेत से गांव की ओर लौट रहा था उसी दौरान शेखावाटी स्कूल के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मार दी टक्कर इतनी भयंकर थी कि ऊंट गाड़ी के परखच्चे उड़ गए
तथा ऊंट गाडा चालक प्रभु राम की मौके पर ही मृत्यु हो गई घटना की सूचना मिलते ही श्री डूंगरगढ़ थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची पुलिस टीम को लोग के विरोध को झेलना पड़ा लोगों की मांग थी कि ट्रक को तुरंत पकड़ा जाए ! इसे लेकर गुस्साए ग्रामीणों द्वारा सड़क को जाम करने का प्रयत्न किया गया तथा मौके पर शव को नहीं उठाने दिया गया पुलिस द्वारा समझाइस के बाद शव को श्री डूंगरगढ़ मोर्चरी में रखवाया गया तथा सड़क को खुलवाया गया पुलिस द्वारा पूरी घटना की जांच पड़ताल की जा रही है
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇
https://chat.whatsapp.com/CsGj1uIkUB31iYu6L5Uk9V
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork