बीकानेर:चोरों के हौसले बुलंद, नगदी-जेवरात के साथ इन्वर्टर बैटरी व एलपीजी सिलैण्डर तक पार
ivillagenetwor न्यूज़ 03 जून बीकानेर। 2023 :
जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है आज सदर थाना क्षेत्र के पुरानी गिनानी इलाके में चोरों ने एक घर से नगदी जेवरात सहित घर में पड़े एलपीजी सिलेंडर का इनवर्टर की बैटरी तक पर हाथ साफ कर दिया ताजा मामला गुरुवार का बताया जा रहा है
सदर थाना पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार पुरानी गिनानी निवासी जुगल तवर ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि वह गुरुवार को रात 8:00 अपनी पत्नी के साथ घर पर ताला लगाकर गांव गए थे शुक्रवार को आसपास वालों की सूचना पर पता चला की रात्रि में चोरों द्वारा घर के ताले तोड़े गये हैं, आने पर पता चला की चोरों द्वारा लगभग 10 हजार रूपये की नगदी, 3 तौला सोने के जेवरों के साथ ही घर में भरा हुआ एलपीजी का सिलैण्डर व इन्वर्टर की बैटरी चुरा ली गई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews