ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 23 मई 2023 :
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सोमवार को बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यहां एक दामाद ने अपने ही ससुर की हत्या कर दी है। सोमवार को बाडेला की रोही में गांव बरजांगसर निवासी 86 वर्षीय जीरामनाथ सिद्ध अपनी ढ़ाणी में रहता था। यहां सोमवार सुबह करीब 4 बजे उसके दामाद 50 वर्षीय गोपालनाथ पुत्र रूघानाथ ने उसकी हत्या कर दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं मृतक का शव श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर आया गया है। प्राथमिक सूचना में सामने आ रहा है कि जीरामनाथ की एक ही पुत्री थी एवं आरोपी गोपालनाथ उसका घर जंवाई था। मृतक द्वारा अपनी समस्त संपति पहले से ही अपनी पुत्री एवं दामाद के नाम की जा चुकी है। ऐसे में पुलिस द्वारा हत्या का कारण ढूंढ़ा जा रहा है। सीओ प्रशांत कौशिक ने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया है। गांव के सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण नाथ सिद्ध सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews