घर के नौकर ने वृद्धा की आंखों में मिर्च डाली, जेवरात लूटकर फरार

रानीबाजार अंडरब्रिज के पास
रानीबाजार अंडरब्रिज के पास

घर के नौकर ने वृद्धा की आंखों में मिर्च डाली, जेवरात लूटकर फरार

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 13 अक्टूबर 2023 :रानीबाजार अंडरब्रिज के पास एक मकान में काम करने वाले नौकर ने वृद्धा की आंखों में मिर्च डाली और सिर में वार कर उसे बाथरूम में बंद कर दिया । वृद्धा के शरीर पर पहने सोने के जेवरात छीनकर फरार हो गया।
बिहार के मधुबनी का रहने वाला रणजीत यादव रानीबाजार अंडरब्रिज के पास ऋतिक सेठिया के घर में काम करता था। गुरुवार को सुबह रणजीत ने ऋतिक की मां निर्मला सेठिया की आंखों मिर्च डाली और छड़ी सिर पर वार कर घायल कर दिया। उसके गले से सोने की चेन, हाथों में पहने सोने के कड़े और मोबाइल लूट लिया। वृद्धा को बाथरूम में बंद किया और फरार हो गया। शोर सुनकर घर के लोग जागे और वृद्धा को बाथरूम से बाहर निकाला। ऋतिक की ओर कोटगेट थाना पुलिस को रिपोर्ट देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here