बीकानेर से आए प्रदर्शनकारियों ने किया हाईवे जाम का प्रयास, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर खदेड़ा, गाडियां छोड़ खेतों में भागे हुडदंगी।

बीकानेर से आए प्रदर्शनकारियों ने किया हाईवे जाम का प्रयास, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर खदेड़ा, गाडियां छोड़ खेतों में भागे हुडदंगी।
बीकानेर से आए प्रदर्शनकारियों ने किया हाईवे जाम का प्रयास, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर खदेड़ा, गाडियां छोड़ खेतों में भागे हुडदंगी।

ivillagenetwor न्यूज़  बीकानेर। 04 जुलाई 2023 : नाबालिग छात्रा की बरामदगी की मांग पर चल रहे आंदोलन में धरनास्थल पर जहां संघर्ष समिति शांतिपूर्ण धरने की अपील कर रही है वहीं दूसरी और आक्रोशित युवाओं की अलग टोली अब उग्र प्रदर्शन पर उतर गई है।

भी अभी मिली सूचना के अनुसार कस्बे से करीब 3 किमी दूर बीकानेर की और युवाओं की एक टोली ने सड़क पर कांटे व पत्थर ड़ाल कर यातायात अवरूद्ध कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस दस्ता भी मौके पर पहुंचा है एवं यातायात सुचारू करवा दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकानेर से आए प्रदर्शनकारियों ने जाम करने का प्रयास

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here