श्री डूंगरगढ़ के किसानो की मूंगफली ने बदली किस्मत,बुवाई का रकबा बढ़ा, किसान अपग्रेड हुए, गांवों की सूरत बदली
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 17 अक्टूबर 2023 :बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में मूंगफली ने किसानों की किस्मत ही नहीं, गांवों की सूरत भी बदलने का काम किया है। पिछले कुछ वर्षों से मूंगफली का लगातार रकबा बढ़ रहा है। किसानों की समृद्धि की पहचान बनी मूंगफली ने देश में ही नहीं, विदेशों में भी श्री डूंगरगढ़ सहित पुरे बीकानेर का नाम रोशन किया है। यही कारण है कि यहां मूंगफली के एक्सपोर्टरों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
गांव के किसान अब समृद्ध और अपग्रेड होने लगे हैं। वे खेती के साथ-साथ कृषि आधारित इकाइयों की स्थापना करने लगे हैं। इस वर्ष जिले में मूंगफली की बिजाई 2 लाख, 47 हजार, 578 हेक्टेयर में हुई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 4578 हेक्टेयर अधिक है। पिछले कुछ वर्षों से मूंगफली की गुणवत्ता में भी इजाफा हुआ है। किसान एक्सपोर्ट योग्य मूंगफली की फसल तैयार कर रहे हैं। गुजरात के बड़े-बड़े मूंगफली निर्यातकों की जुबान पर बीकानेर के किसान हैं।
2.47 लाख हेक्टेयर में हुई बिजाई
इस वर्ष बीकानेर जिले में मूंगफली की बिजाई 2.47 लाख हेक्टेयर में हुई है। कृषि विभाग (विस्तार) के उप निदेशक कैलाश चौधरी ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मूंगफली का रकबा बढ़ा है। पिछले वर्ष जहां 2.30 लाख हेक्टेयर में मूंगफली का बिजान हुआ था, वहीं इस वर्ष काश्तकारों ने 2.47 लाख हेक्टेयर में बिजाई हुई है।
हर साल मूंगफली के 500 कंटेनर विदेश भेज रहे
बीकानेर जिले से सालाना 500 मूंगफली के कंटेनरों का एक्सपोर्ट विदेशों में हो रहा है। चाइना और इंडोनेशिया बीकानेर की मूंगफली का सबसे बड़ा खरीददार है। वियतनाम, फिलिपींस, मलेशिया, थाइलैंड, अरब अमीरात, बांग्लादेश, इरान, अफगानिस्तान, तुर्की, सिंगापुर, नेपाल, अल्जीरिया, पाकिस्तान, नीदरलैंड, सऊदी अरब, ओमान, कुवैत, रोमानिया, साउथ अफ्रीका, केन्या सहित अन्य देशों में बीकानेरी मूंगफली की डिमांड रहती है।
मूंगफली बीकानेर के किसानों की ताकत है। पिछले कुछ वर्षों में मूंगफली का रकबा बढ़ा है, किसान समृद्ध होने लगे हैं। किसानों को उन्नत फसल लेने के लिए प्रशिक्षित भी दिया जाता है।
डूंगरगढ़ क्षेत्र की ताजा खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करेंहमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/BfVOb1gHZS83hxJ0g5RWos