श्रीडूंगरगढ़-नोखा में किसानों का दर्द : जल गई फसलें, किसान संकट में, नाकाम सरकार, किसानो ने भाटी व कल्ला से की मुलाकात,झंवर पहुंचे,

सरकार के दो मंत्रियों से मिले, एक ही मांग, किसान को बिजली दो,
सरकार के दो मंत्रियों से मिले, एक ही मांग, किसान को बिजली दो,

 

श्रीडूंगरगढ़-नोखा में किसानों का दर्द : जल गई फसलें, किसान संकट में, नाकाम सरकार, किसानो ने भाटी व कल्ला से की मुलाकात,झंवर पहुंचे, 

 

श्रीडूंगरगढ़ में किसान संकट में, नाकाम सरकार, लगाए आरोप:-

ivillagenetwor न्यूज़  बीकानेर। 16 अगस्त 2023 :श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में लगातार बिजली की मांग पर करीब 10 दिनों से अनेक विरोध प्रदर्शन हो रहें है। आज भी गांव अभयसिंहपुरा के किसान गांव में प्रदर्शन के बाद श्रीडूंगरगढ़ बिजली कार्यालय पहुंचे और विरोध जताया। गांव जाखासर में किसानों ने नाराजगी जताई और अब गांव गुसाईंसर बड़ा व डेलवां के ग्रामीणों ने नागा बाबा फीडर पर जबरदस्त निराशा के साथ परेशानी बताई। दोनों गांवो के किसानों ने प्रदर्शन किया। यहां किसानों ने कहा कि सरकार कुछ भी फ्री देना बंद करें और केवल बिजली पूरी दे देवें। हम अपनी मेहनत से कमा कर खा लेगें। यहां मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत पहुंचे और जमकर राज्य सरकार को कोसा। सारस्वत ने कहा कि पूरे अंचल में खड़ी फसलें जल रही है और बिजली के कारण किसान संकट में है। उन्होंने कहा कि राज्य की नाकाम सरकार ने किसानों को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं रखी है। किसान बिजली के लिए त्राहिमाम कर रहें है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में जलती फसलों को देखकर किसान खून के घूंट पी रहें है और सरकार केवल अपने प्रचार विज्ञापनों में लगी है। सारस्वत ने कहा के क्षेत्र के विधायक व पूर्व विधायक जनता के बीच आकर जवाब देवें कि क्यों किसान को उसके हक की बिजली नहीं मिल रही है। सारस्वत ने मौके पर ही बिजली विभाग के अधिकारी राजेन्द्र मीणा से फोन पर वार्ता की और तुरंत राहत देने की बात कही। दोनों गांवो के किसानों ने चार दिन में एक घंटे में पूरी बिजली नहीं देने का आरोप लगाया। किसानों ने कहा कि इस फसल की आस पर ही ट्यूबवेल का कर्जा चुकाना था परंतु बिजली नहीं मिलने से कर्ज दुगुना हो जाएगा। किसानों ने निराशा जताते हुए बिजली के लिए संघर्ष करने की बात कही।

प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा की अगुवाई में किसानों का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा बीकानेर

ivillagenetwor न्यूज़  बीकानेर। 16 अगस्त 2023 :सरकार के ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी व शिक्षा मेंत्री बीडी कल्ला से मिलने प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा की अगुवाई में किसानों का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा। दोनों मंत्रियों के सामने प्रतिनिधि मंडल ने एक ही मांग उठाई कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में किसानों को पूरी बिजली दी जाएं। गोदारा ने बताया कि ऊर्जा मंत्री को क्षेत्र के हालात बताए। गोदारा ने कहा कि पूरे अंचल में मूंगफली के किसान सर्वाधिक है और बरसात नहीं होने से बिजली की सख्त जरूरत है। बिजली नहीं मिलने से फसलों को नुकसान हो रहा है और हर गांव में किसान पूरी बिजली की मांग कर रहें है। इस पर ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने बिजली विभाग के एमडी से बात की और समस्या समाधान के लिए निर्देश दिए। मंत्री ने शीघ्र समाधान का आश्वासन भी दिया। इस दौरान राजेडू सरंपच श्रीराम गरूवा, जाखासर के पूर्व सरंपच रामचंद्र सिहाग, देराजसर से नेतादास स्वामी सहित अनेक किसान मौजूद रहें।

नोखा में किसानों का दर्द:-

ivillagenetwor न्यूज़  बीकानेर। 16 अगस्त 2023 :ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि ट्यूबवेल पर पर्याप्त बिजली न मिलने के कारण किसानों की मूंगफली की फसल जल रही है। जिसके विरोध में दर्जनों गांव के किसानों ने अधिशासी अभियंता कार्यालय के आगे जमावड़ा लगाया। सूचना मिलने पर पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर भी अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचे।झंवर ने अधिशासी अभियंता को किसानों को प्राप्त मात्रा में बिना कटौती बिजली उपलब्ध करवाने की मांग की। मुख्यमंत्री कार्यालय फोन कर सीएम ओएसडी देवाराम को किसानों की समस्या से अवगत करवाया। ओएसडी ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम के एमडी से बात कर किसानों को बिजली देने के निर्देश दिए।झंवर ने चेतावनी दी कि अगर किसानों को बिजली नहीं मिलेगी तो वह किसानों के साथ गिरफ्तारी भी देंगे। झंवर ने बताया कि सरकार ने 6 घंटे बिजली किसानों को देने की घोषणा कर रखी है। मैंने अधिशासी अभियंता को इन किसानों को 4 घंटे ही नियमित बिजली देने की मांग की है। परंतु किसान 6 घंटे बिजली देने पर ही अड़े हुए हैं। जिससे इनकी जल रही फसल को बचाया जा सके।सोवा, सुरपुरा, कितासर, माडिया, कुंभासरिया सहित विभिन्न क्षेत्रों के किसान अधिशासी अभियंता कार्यालय के आगे जमा हैं। भीड़ को देखते हुए अधिकारियों ने पुलिस भी बुलाई है। सूचना मिलने पर पूर्व प्रधान कन्हैयालाल, मगनाराम भी अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचे। किसानों को बिजली देने की मांग की।झंवर ने बताया कि कुंभासरिया गांव के एक किसान ने मूंगफली की फसल जलने के कारण आत्महत्या की चेतावनी दी है। झंवर सुबह कुभासरिया गांव जाकर उस किसान से मिले और उसे सांत्वना दी। अगर यही हाल रहा तो किसानों को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। किसान मांग रहे हैं 6 घंटे बिजली अधिशासी अभियंता कार्यालय में विभिन्न गांवों से आए किसानों ने मांग की कि उन्हें 6 घंटे विद्युत सप्लाई दी जाए जिससे उनकी फसल को बचाया जा सकता है।जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधिशासी अभियंता गिरधारी लाल जाट ने बताया कि किसानों की 6 घंटे विद्युत सप्लाई देने की मांग है परंतु वर्तमान में विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं होने के कारण समस्या उत्पन्न हुई है। फिर भी हम 5 घंटे विद्युत आपूर्ति देने का पूरा प्रयास करेंगे। समाचार लिखे जाने तक किसानों, अधिकारियों व नेताओं के बीच वार्ता चल रही है।



बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here