नाबालिग ने फंदे से लटककर किया सुसाइड, घर पर अकेली थी छात्रा, हाथों पर लिखे मिले नाम

नाबालिग ने फंदे से लटककर किया सुसाइड, घर पर अकेली थी छात्रा, हाथों पर लिखे मिले नाम
नाबालिग ने फंदे से लटककर किया सुसाइड, घर पर अकेली थी छात्रा, हाथों पर लिखे मिले नाम

नाबालिग ने फंदे से लटककर किया सुसाइड, घर पर अकेली थी छात्रा, हाथों पर लिखे मिले नाम 

ivillagenetwor न्यूज़  बीकानेर। 18 जुलाई 2023 : चूरू जिले के रतनगढ़ के छाबड़ी खारी गांव में बदनामी के डर से नौवीं क्लास की 16 वर्षीय छात्रा ने अपने ही घर में फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। मृतका के हाथों पर नाम लिखे हुए मिले हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर रतनगढ़ के गर्वमेंट अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मंगलवार दोपहर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस के अनुसार रतनगढ़ तहसील के छाबड़ी खारी गांव निवासी महिला ने रिपोर्ट दी कि वह परिवार सहित सोमवती अमावस्या पर तीर्थ करने के लिए लोहार्गल गई थी। घर पर उसकी 16 वर्षीय बेटी अकेली थी। दोपहर में बेटी ने मां को फोन कर बताया कि भाई को पूछने के लिए घर पर कल्याणपुरा निवासी दो युवक आए हैं। भाई के दोस्त होने के नाते इन युवकों से चाय-पानी के लिए पूछा और घर में बैठा लिया। इसी दौरान गांव के फूलाराम एचरा और लालचंद मेघवाल घर पर आए और युवकों पर गलत आरोप लगाते हुए घर से बाहर ले गए, जहां उनके साथ मारपीट की और नाबालिग को बदनाम किया गया। बदनामी के डर से नाबालिग ने फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। सोमवार रात को वह लोग घर पहुंचे, तो नाबालिग फंदे से लटकी मिली। उसके हाथ पर कुछ नाम लिखे हुए थे। पुलिस ने मंगलवार दोपहर मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here