राजस्थान में लागु होगा मिनिमम गारंटी इनकम’ का कानून,सरकारें नहीं रोक पाएंगी पेंशन! 14 जुलाई को पेश होगा बिल
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 12 जुलाई 2023 :राजस्थान की गहलोत सरकार चुनावी साल में मिनिमम गारंटी इनकम का कानून लाने जा रही है. इस कानून के तहत प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेंशन ले रहे करीब एक करोड़ लोगों की पेंशन में प्रत्येक साल 15 फ़ीसदी बढ़ोतरी करना कानूनी रूप से अनिवार्य हो जाएगा. इसके अलावा राजस्थान में नरेगा के तहत शहरों और गांव में 125 दिन का रोजगार देना भी कानूनी अनिवार्य किया जाएगा. राजस्थान की गहलोत सरकार 14 जुलाई को महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी इनकम बिल 2023 लेकर आ रही है .राजस्थान सरकार इस योजना के लिए ₹25करोड़ का एक्स्ट्रा बजट रखा है. आपको बता दें कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने इस साल अपने बजट भाषण में मिनिमम इनकम गारंटी योजना कानून लाने की घोषणा की थी. राजस्थान में पिछले 6 साल से सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि नहीं बढ़ाई गई थी इस बिल के लागू होने के बाद राजस्थान में प्रत्येक साल सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 15 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी इस प्रकार राजस्थान में मिनिमम गारंटी इनकम बिल 2023 लागू हो जाने के बाद पेंशन देना कानूनी बाध्यता बन जाएगी
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews