”लाल डायरी” का मुद्दा गरमाया, 1 अगस्त को भाजपा करेगी सचिवालय का घेराव
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 28 जुलाई 2023 :राजस्थान की गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए गए पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढा की ओर से “लाल डायरी” को लेकर उठाया गया मुद्दा गरमाता जा रहा है। इस मुद्दे पर भाजपा अवसर के रूप में देख रही है। पार्टी ने लाल डायरी सामने लाने की मांग को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।
भाजपा के जोधपुर प्रभारी वासुदेव देवनानी ने कहा कि पूरे राजस्थान के करीब 5 लाख लोग वर्तमान कांग्रेस सरकार की नीतियों और राज्य में बढ़ रहे अपराध को लेकर 1 अगस्त को जयपुर में सचिवालय का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि लाल डायरी में क्या है, उसका कांग्रेस खुद खुलासा करे या विधासनभा के सदन के पटल पर किताब को सार्वजनिक करें, नहीं तो भाजपा की जब प्रदेश में सरकार आएगी तो वह उसे एक्सपोज करेगी।
देवनानी ने यहां सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सिर्फ यह कहकर लाल डायरी प्रकरण से अपना पल्ला नहीं झाड़ सकते की वह सिर्फ एक कपोल कल्पित है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews