युवती को बहला-फुसलाकर ले गए, रुपए व गहने भी चोरी करने का आरोप
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 24 सितंबर 2023 :युवती को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने का मामला श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला कल्याणसर नया निवासी सुखी देवी ने प्रतापबस्ती श्रीडूंगरगढ़ निवासी भागीरथ पुत्र रामलाल जाट व मोहनलाल मेघवाल के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादिया का आरोप है कि आरोपियों ने आपस में षड्यंत्र रचकर उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गये। आरोप है कि उसके पास रुपये व गहने थे वह भी चोरी कर लिये। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 363, 366, 379, 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।